Browsing: A young man living in a home quarantine in Simdega hanged

राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 132 नये संक्रमित मरीज मिले हैं। नए मरीजों के मिलने के बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 1553 हो गई है। उधर, सिमडेगा में बुधवार रात होम क्वारेंटाइन में रह रहे एक युवक ने पत्नी से विवाद के बाद फांसी लगाकर जान दे दी। होम क्वारेंटाइन में रहने के बावजदू वह गांव में आयोजित सरना पूजा में गया था।