Browsing: Ajsu’s explosive entry into Santhal caused panic among the parties

इरादे बुलंद हों, तो लक्ष्य आसान हो जाता है। झारखंड विधानसभा चुनाव में बुलंद इरादों के साथ उतरी आजसू सुदेश के नेतृत्व में झारखंड में तीसरी बड़ी ताकत के रूप में उभरी है। संथाल की जिन 16 सीटों पर 20 दिसंबर को वोटिंग होगी, उनमें से एक दर्जन सीटों पर आजसू ने उम्मीदवार उतारे हैं। बोरियो, पाकुड़ ,जामा और अन्य दो सीटों पर तो आजसू उम्मीदवार बेहद मजबूत हैं। इनमें से बोरियो से विधायक ताला मरांडी तो भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ है। वहीं पाकुड़ सीट से पार्टी उम्मीदवार अकील अख्तर यहां से विधायक रह चुके हैं और यहां के वर्तमान विधायक तथा कांग्रेस प्रत्याशी आलमगीर आलम को तगड़ी चुनौती दे रहे हैं। जामा सीट पर स्टेफी टेरेसा मुर्मू आजसू उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं और अपनी पैठ क्षेत्र में बनाने की कोशिश कर रही हैं। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि आजसू संथाल में बड़ी ताकत बनकर उभरी है और अपनी रणनीति से इसने विरोधियों को चौंका दिया है। संथाल में आजसू के उभार और उसके उम्मीदवारों की राजनीति पर प्रकाश डालती दयानंद राय की रिपोर्ट।