Browsing: Anoop Singh from Bermo by 13

दुमका विधानसभा सीट से 13वें राउंड में जेएमएम के बसंत सोरेन 2800 वोट से आगे चल रहे हैं। वहीं, 15वें राउंड में बेरमो से कांग्रेस के कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह, भाजपा के योगेश्वर महतो बाटुल से 13,038 मतों से आगे हैं। 13वें राउंड की गिनती में दुमका में जेएमएम के बसंत सोरेन को 5,7367 और भाजपा की लुईस मरांडी को 54,567 वोट मिले हैं।