सांसद सह भाजपा की राष्टÑीय उपाध्यक्ष अन्नापूर्णा देवी ने गुरुवार को मसलिया प्रखंड के कुसुमघाटा, आस्ताजोड़ा और सापचाला गांव में भाजपा प्रत्याशी लुइस मरांडी के पक्ष में मतदाताओं से वोट मांगे। कहा कि लोकसभा चुनाव में यहां के मतदाताओं ने एकजुट होकर शिबू सोरेन के खिलाफ वोट देकर सुनील सोरेन को जीत दिलायी है। उसी तरह विधानस