Browsing: ‘are like a wall in front of the Chinese’

लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हुए देश के जवानों में पटियाला के नायब सुबेदार मनदीप सिंह भी हैं. उनके परिवार को जैसे ही इसकी खबर मिली, घर से लेकर आसपास के तमाम इलाकों में मातम पसर गया. शहीद मनदीप सिंह की पत्नी ने बताया कि कुछ दिन पहले उनसे बात हुई थी जिसमें उन्होंने कहा था कि देश की फौज चीनियों के सामने दीवार बनकर डटी हुई है.