Browsing: Balumath Police takes money from coal smugglers into account

रांची। लातेहार जिला की बालूमाथ पुलिस पर आरोप है कि वह कोयला तस्करों से बैंक खाते में पैसा लेती है। लातेहार एसपी को जब इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने प्रारंभिक जांच करायी। जांच में बालूमाथ थाना के प्रभारी राजेश मंडल और एसडीपीओ कार्यालय में तैनात रीडर की भूमिका पर सवाल खड़ा किया गया। इन दोनों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। बालूमाथ के एसडीपीओ रणविजय सिंह के मोबाइल फोन की भी जांच की जा रही है।