Browsing: Barricades removed from many locales of Hindpiri

रांची के हिंदपीढ़ी के जोखिम क्षेत्र को छोटा किया गया है। कई मोहल्लों से बैरिकेडिंग को हटा दिया गया है। इनमें मुजाहिद नगर, निजाम नगर छोटा तालाब नूर नगर को (जोखिम क्षेत्र )सील मुक्त किया गया हैं। इसके अलावा छोटा तालाब, पुरानी स्कूल मैदान, अखड़ा चौक, कुम्हार टोली, हरमू पुल और नूर नगर जाने वाले रास्ते का बैरिकेडिंग खोला गया हैं।