अजय शर्मा
रांची (आजाद सिपाही)। झारखंड के चर्चित फर्जी गांजा कांड में बड़ा खुलासा हुआ है। धनबाद के निरसा मामले की जांच अभी पूरी नहीं हुई है। गोड्डा के महागामा में इसी से जुड़े मामले की जांच चल रही है। पुलिस ने जो जांच में पाया है, उसके मुताबिक महागामा के थाना प्रभारी योगदान के पहले ही आरोपी का बयान दर्ज चुके थे।