देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र के ठाढ़ीदुलमपुर में घर में घुसकर तीन युवकों ने छोटू तूरी की गोली मारकर हत्या कर दी जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के संबंध में परिजनों ने कहा कि सुबह तीन व्यक्ति घर पर आए थे और कहा कि जमीन देख कर गए हैं पसंद आ गया है।घर की महिलाएं जमीन को देखना चाहती हैं। एक बार जमीन पर चल कर दिखा दें और रेट फाइनल कर लें।