Browsing: Bike rider shot the young man into the house

देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र के ठाढ़ीदुलमपुर में घर में घुसकर तीन युवकों ने छोटू तूरी की गोली मारकर हत्या कर दी जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के संबंध में परिजनों ने कहा कि सुबह तीन व्यक्ति घर पर आए थे और कहा कि जमीन देख कर गए हैं पसंद आ गया है।घर की महिलाएं जमीन को देखना चाहती हैं। एक बार जमीन पर चल कर दिखा दें और रेट फाइनल कर लें।