दुमका और बेरमो विधानसभा क्षेत्रों में मतदान मंगलवार को संपन्न हो गया। दोनों ही सीटों पर बंपर मतदान हुआ, हालांकि यह दिसंबर में हुए चुनाव से थोड़ा कम रहा। चुनाव आयोग के आरंभिक आंकड़ों के अनुसार दुमका में इस बार 65.27 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि पिछली बार 67.14 प्रतिशत वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। बेरमो में इस बार 60.20 प्रतिशत वोट पड़े, जबकि पिछली बार यह 60.93 था। चुनाव आयोग का कहना है कि अंतिम आंकड़ा आने पर मतदान प्रतिशत में बदलाव हो सकता है और तब पिछली बार की तुलना में इस बार वोटिंग का प्रति