देवघर कचहरी मेन रोड में बर्णवाल धर्मशाला के समीप गोपाल बर्णवाल की पत्नी और बेटी की देर रात हत्या कर दी गयी। व्यवसायी गोपाल के अनुसार मां सुनीता देवी और बेटी भारती के साथ बेटा आर्यन ऊपर रूम में सोया था। सुबह गोपाल जब अपने नीचे रूम से उठ कर ऊपर गया तो दरवाजा खोलते ही मां-बेटी का खून से लथ पथ शव देखा।