Browsing: Children got pens instead of weapons: Chandravanshi

विजय प्रताप देव
गढ़वा। विश्रामपुर-मझिआंव विधान सभा क्षेत्र से इस बार पुन: निर्वाचित हुए पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी चौथी बार इस क्षेत्र से जीतकर भाजपा विधायक बने हैं। प्रदेश के सफल राजनीतिज्ञों में से एक माने जानेवाले रामचंद्र चंद्रवंशी सर्वप्रथम 1995 में सरकारी नौकरी छोड़कर राजनीति में कूदे थे। उस समय उन्होंने आरजेडी से टिकट लेकर उस समय के कद्दावर कांग्रेसी नेता ददई दुबे को पराजित कर एकीकृत बिहार में पहली बार विधायक बने थे। जिसमें उन्हें लालू सरकार में राज्यमंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ। बाद में वे वर्ष 2005 में पुन: आरजेडी के टिकट से ही विधायक चुने गये। इसके बाद वर्ष 2014 में भाजपा के टिकट पर लड़कर विधान सभा पहुंचे और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बनाये गये। इस बार वर्ष 2019 में हुए विधान सभा चुनाव में जनता ने एक बार फिर इस क्षेत्र के विकास करने की जिम्मेवारी उनके कंधे पर सौंपी है। हालांकि उनका मानना है कि इस बार के चुनाव में जनता ने उनके विकास कार्यों को दरकिनार किया। वे पिछड़े, अल्पसंख्यक एवं अकलियतों के वोट से जीतकर विधान सभा पहुंचे हैं। इस संबंध में उनसे हुई बातचीत के प्रमुख अंश: