Browsing: CM started the campaign to make animals disease free

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पशुओं में होनेवाली खुरहा-चपका और ब्रुसोलोसिस बीमारियों की रोकथाम एवं उन्मूलन को लेकर गुरुवार को राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत टीकाकरण अभियान का आगाज किया। इस मौके पर सांकेतिक रूप से उन्होंने पांच टीकाकर्मियों को टैब और आइस बॉक्स समेत अन्य सामग्री दी। पशुओं को रोगमुक्त बनाने के लिए साल में दो बार टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा।