रांची। वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के पीडीएस सिस्टम में पूर्व से चले आ रहे भ्रष्टाचार पर दिये गये बयान पर राजनीति गरमा गयी है। इस मसले पर पूर्व मंत्री सरयू राय ने कहा कि सरकार चाहे तो पूरे पांच साल के कार्यों की जांच करा सकती है। इस पर श्री उरांव ने बुधवार को झारखंड मंत्रालय में पत्रकारों से कहा कि पीडीएस सिस्टम में भ्रष्टाचार संयुक्त बिहार के समय से ही चल रहा है।