Browsing: Dead body of three daughters including mother recovered from well

जिले गावां थाना क्षेत्र के मंझने गांव में बुधवार को पुलिस ने सुबह तीन बच्चियों सहित मां की लाश एक कुआं से बरामद की है। मां-बेटियों का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया। सूचना के बाद गावां थाना पुलिस एवं वरिय दधिकारी घटना स्थल पहुंच कर शव को कुएं से बाहर निकालकर जांच में जुट गयी है।