पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापामारी अभियान चलाकर पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में सुभाष कुमार रवानी , चंद्रकांत रवानी, प्रदीप कुमार यादव और गणेश कुमार रवानी प्रताप पुर गांव करो थाना के रहने वाले हैं जबकि मुकेश कुमार मण्डल ग्राम ठेगाडीह पथरोल थाना का रहने है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 13 मोबाईल, एटीएम 14, लेपटॉप 1, बैंक पासबुक 12, चेकबुक 6 और नकद 20 हजार रुपया बरामद किया गया है।