भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) धनबाद की टीम ने मंगलवार को गिरिडीह के राजधनवार प्रखंड में कार्यरत अंचल निरंीक्षक (सीआई) को पांच हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया है। सर्कल इस्पेक्टर को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम आरोपी को अपने साथ धनबाद ले गयी है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रामजी प्रसाद गुप्ता के रूप में हुई है जो राजधनवार प्रखंड में पोस्टेड थे।