कतरास थाना क्षेत्र निवासी महिला के साथ दुष्कर्म के मामले में बुधवार को विधायक ढुल्लू महतो को धनबाद न्यायालय से जमानत अर्जी पर रोक लगा दी है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव कुमार सिन्हा की न्यायालय के द्वारा विधायक ढुल्लू महतो को जमानत नहीं दी गयी। इसके पूर्व अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी शिखा अग्रवाल की न्यायालय ने भी विधायक को जमानत देने से इंकार कर दिया था।