Browsing: DMK MLA J Ambazhagan dies from Corona

देश में कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है और इसकी जद में आकर डीएमके के एक विधायक ने जान गंवा दी. डीएमके विधायक जे अंबाझहगन की बुधवार सुबह मौत हो गई. वह कोरोना पॉजिटिव थे और बीते 2 जून को अस्पताल में एडमिट हुए थे. उनकी मौत पर डीएमके चीफ एमके स्टालिन समेत कई नेताओं ने दुख जताया है.