मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिल्ली में जारी किसान आंदोलन पर गहरी चिंता जतायी है। मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रालय में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि किसानों का यह आंदोलन देश को बड़ा नुकसान दे सकता है। उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा लागू किये गये कृषि कानूनों के खिलाफ पूरे देश का किसान आंदोलित है। उसे अपने भविष्य की चिंता सता रही है।