जिले के मेहरमा प्रखंड अंतर्गत बलबद्दा थाना क्षेत्र के भुस्का हाट के पास बीती रात करीब 11:30 बजे तेज रफ्तार हाईवा के धक्के से एक व्यक्ति की मौत हो गई। थाना की पेट्रोलिंग गाड़ी ने व्यक्ति को रोड किनारे काफी जख्मी अवस्था में देखा तथा उसे मेहरमा अस्पताल ले गए पर उसकी जान बचाई नहीं जा सकी। व्यक्ति के शव को थाना में रखा गया है। अब त