Browsing: Government to sack Harish Pathak in charge of Barhet police station: Babulal

भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर बरहेट थाना प्रभारी हरीश पाठक को बर्खास्त करने की मांग की है। पत्र में उन्होंने कहा है कि हरीश पाठक ने प्रेम प्रसंग के एक मामले में बरहेट के संथाली इरकोण रोड निवासी एक लड़की के साथ गाली-गलौज की और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट परिसर निवासी लड़के की मां को गालियां दी तथा उनके पति और बेटे को दौड़ा कर गोली मारने जैसी धमकियां दी।