मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह जनता की सरकार है और लोगों की समस्याओं को सुनना और उसका निराकरण करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को दुमका स्थित मुख्यमंत्री आवास में आम लोगों से मुलाकात के क्रम में ये बातें कहीं। इस मौके पर उन्होंने लोगों की फरियाद सुनी। साथ ही समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।