Top Story महा-तूफान की आहट से कैसे कांप रहा ओडिशाBy azad sipahi deskMay 20, 20200बंगाल की खाड़ी में बने ताकतवर चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। मंगलवार रात से ओडिशा के तटीय इलाकों में इसका प्रभाव शुरू हो गया है। तटीय इलाकों में तेज हवाएं चल रही हैं।