Browsing: Humanity with four and a half year old innocent

समाज में हैवानियत इस कदर हावी हो गयी है कि अपनी हवस की आग को बुझाने के लिए हैवान साढ़े चार साल की मासूम बच्ची को भी नहीं बख्शते। कुछ ऐसा ही मामला जोगता थाना क्षेत्र के श्याम बाजार (जोगता मोड़) में घटित हुआ। घटना की सूचना पाकर विधि व्यवस्था डीएसपी मुकेश कुमार, जोगता थाना प्रभारी जनार्दन राम एवं महिला पुलिस बल ने मामले को संज्ञान में लेकर बच्ची और उसके वस्त्र को मेडिकल जांच हेतु ले गयी।