समाज में हैवानियत इस कदर हावी हो गयी है कि अपनी हवस की आग को बुझाने के लिए हैवान साढ़े चार साल की मासूम बच्ची को भी नहीं बख्शते। कुछ ऐसा ही मामला जोगता थाना क्षेत्र के श्याम बाजार (जोगता मोड़) में घटित हुआ। घटना की सूचना पाकर विधि व्यवस्था डीएसपी मुकेश कुमार, जोगता थाना प्रभारी जनार्दन राम एवं महिला पुलिस बल ने मामले को संज्ञान में लेकर बच्ची और उसके वस्त्र को मेडिकल जांच हेतु ले गयी।