देवघर स्थित आइसीआइसीआइ बैंक के खाताधारकों के अकाउंट से एक करोड़ रुपये उड़ाने वाले साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गयी है। पुलिस ने इस मामले में जामताड़ा से चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 8 मोबाइल फोन, 9 एटीएम कार्ड, 5 चेक बुक, 14 पासबुक और एक पासपोर्ट बरामद हुआ है।