रांची के गोंदा थाना के पीछे विशेष शाखा का समानांतर अवैध कार्यालय चलाया जा रहा था, जांच में इसकी पुष्टि हो गयी है। विशेष शाखा के जांच करनेवाले अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री और डीजीपी को सुपुर्द कर दी है। इसमें कहा गया है कि यह अवैध कार्यालय पूर्व की सरकार के कार्यकाल में खोला गया था। जांचकर्ता अधिकारी को स्पेशल ब्रांच के तत्कालीन एडीजी अनुराग गुप्ता का एक पत्र मिला है, जो भवन निर्माण विभाग के सचिव को लिखा गया था।