झारखंड में फोन टेप करने के लिए पुलिस अधिकारी किसी को भी कुछ भी बता देते थे। डोरंडा थाना में सीआइडी के डीएसपी रंजीत लकड़ा ने जो एफआइआर दर्ज करायी है, उससे पुलिस महकमे के आला अधिकारियों के होश उड़ गये हैं। जांच के क्रम में जिन पुलिसकर्मियों के फोन टेप किये जाने और उनके बारे में की गयी अनुशंसा का पता चला है, वह पुलिस के लिए चिंतनीय है।