Browsing: Inspector Ratan was tapped to call him a criminal

झारखंड में फोन टेप करने के लिए पुलिस अधिकारी किसी को भी कुछ भी बता देते थे। डोरंडा थाना में सीआइडी के डीएसपी रंजीत लकड़ा ने जो एफआइआर दर्ज करायी है, उससे पुलिस महकमे के आला अधिकारियों के होश उड़ गये हैं। जांच के क्रम में जिन पुलिसकर्मियों के फोन टेप किये जाने और उनके बारे में की गयी अनुशंसा का पता चला है, वह पुलिस के लिए चिंतनीय है।