Browsing: J-K: Both terrorists entered the mosque of Pampore

जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा और शोपियां में एक बार फिर एनकाउंटर शुरू हो गया है. अवंतीपोरा में गुरुवार को एक आतंकी मारा गया था, जबकि बाकी आतंकी पास की मस्जिद में छिप गए थे. शुक्रवार सुबह एनकाउंटर में दोनों मारे गए हैं. वहीं, शोपियां के मुनांद में भी गुरुवार को एक आतंकी मारा गया था. मुनांद में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.