हाल ही में लागू कृषि कानूनों पर छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। झारखंड में सत्तारूढ़ झामुमो और विपक्षी भाजपा के बीच इन कानूनों को लेकर जबरदस्त जुबानी जंग छिड़ गयी है। झामुमो ने जहां इन कानूनों को राज्य में लागू नहीं करने का एलान किया है, वहीं भाजपा ने कहा है कि पहले किसानों का हक छीननेवाले अब झूठा विरोध कर रहे हैं।