जमीन घोटाले के लिए पहले से ही चर्चित बाबा नगरी देवघर में एक बार फिर बड़े जमीन घोटाले की पृष्ठभूमि तैयार कर ली गयी है। इस बार जमीन माफियाओं की नजर स्वतंत्रता सेनानी की जमीन पर है। देवघर में स्वतंत्रता सेनानी की जमीन के बड़े हिस्से पर कुछ पुलिसकर्मियों ने कब्जा कर लिया है, जबकि दूसरे हिस्से पर माफिया सीना तान कर काम करा रहे हैं। यह जमीन नेताजी सुभाषचंद्र बोस की आजाद हिंद फौज से जुड़ीं गीता रानी घोष की है।