Browsing: Lover couple of Maharaja authentic squad surrendered

सरायकेला। सरायकेला-खरसावां जिले में सक्रिय नक्सली महाराज प्रमाणिक दस्ते में शामिल रहे नक्सली राकेश मुंडा उर्फ सुखराम मुंडा और महिला नक्सली चांदनी ने जिले के एसपी मोहम्मद अर्शी के सामने सरेंडर कर दिया। दोनों कुचाई दस्ते के हैं और प्रेमी और प्रेमिका बताये जाते हैं। उन्होंने बताया कि हथियार छोड़ दोनों दस्ते से भाग निकले और सरेंडर कर दिया।