फर्जी गांजा कांड में महगामा के पूर्व थानेदार संजय साहू और कांड के अनुसंधानक को सस्पेंड कर दिया गया है। गंभीर आरोप को देखते हुए डीजीपी एमवी राव ने दोनों जूनियर पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। इस मामले में तत्कालीन एसपी से पूछताछ की गयी है। यह मामला भी धनबाद के गांजा कांड से जुड़ा है।
क्या किया था पुलिस ने बीसीएलकर्मी चिरंजीत घोष को फंसाने के लिए पहले धनबाद के निरसा में एक मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने गांजा प्लांट किया और