Browsing: Many colors will be seen in the battle of Raghuvar and Saryu

नवंबर-दिसंबर के इस सर्द मौसम में झारखंड में जिस सियासी अखाड़े की गर्मी सबसे ज्यादा महसूस की जायेगी, वह है जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास लगातार पांच चुनावों से इस सीट पर अजेय हैं। उन्हीं पहले चुनाव में मात्र 11 सौ मतों से विजयी होनेवाले रघुवर ने 2014 के चुनाव में जीत का यह अंतर 70 हजार तक पहुंचा दिया। इस बार उन्हीं के मंत्रिमंडल में शामिल रहे सरयू राय उनके अभेद्य किले को भेदने का मंसूबा लेकर जंग में कूद पड़े हैं। झारखंड की सियासत की इन दो कद्दावर शख्सियतों की लड़ाई में कितने रंग दिखेंगे, आरोप-प्रत्यारोप के कितने तीर चलेंगे और कौन-कौन से दांव आजमाये जायेंगे, इस पर तमाम राजनीतिक विश्लेषकों की निगाहें रहेंगी। उधर कांग्रेस ने इस सीट पर अपने राष्टÑीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ को उतारा है, जो अपने चुटीले अंदाज को लेकर पिछले छह-आठ महीनों से अचानक राष्टÑीय मीडिया की सुर्खियों में छाये रहे हैं। गौरव वल्लभ मुकाबले का तीसरा लेकिन दिलचस्प कोण होंगे। इस सीट पर जंग का रिजल्ट आखिरकार क्या होगा, यह भविष्य के गर्भ में है, पर यहां सियासत के कितने रंग दिखेंगे, इसकी पड़ताल करती दयानंद राय की रिपोर्ट।