नयी दिल्ली। अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधारशिला रखी। कोरोना संकट के बावजूद राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन को लेकर एक दिन पहले से ही पूरे देश में उत्सव का माहौल बन गया था। इस कार्यक्रम पर भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया की नजर बनी रही। दुनिया भर के मीडिया संस्थानों ने इस कार्यक्रम को प्रमुखता से प्रकाशित किया।