तमाम अटकलों और आशंकाओं पर सोमवार को मोदी सरकार ने विराम लगा दिया। चुनाव से पहले किये गये वादे को पूरा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल के महज दो माह के भीतर जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म करने का फैसला किया। यह आजाद भारत का अब तक का सबसे बड़ा फैसला है। जम्मू-कश्मीर को मिला विशेष राज्य का दर्जा अब खत्म हो गया है। अब वहां के लोग केवल भारत के नागरिक होंगे। इसके अलावा भी कई और विशेषाधिकार, जो जम्मू-कश्मीर को दिये गये थे, अब खत्म हो गये हैं, अर्थात देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत के एकीकरण के लिए जो काम शुरू किया था, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने आज पूरा कर दिया।
जम्मू कश्मीर पर केंद्र सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले का विश्लेषण करती आजाद सिपाही टीम की खास पेशकश।