Browsing: MP: BJP is divided into 3 camps: Maharaj

बीजेपी के पूर्व नेता और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा एमपी की राजनीति में कूद गए हैं। बीजेपी में रहे ‘शत्रु’ ने एक समय में पार्टी को बेचैन कर रखा था। 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने पाला बदलकर कांग्रेस का दामन थाम लिया था। चुनाव में हार के बाद बहुत दिन तक खामोश रहे बिहारी बाबू ने एमपी में बीजेपी पर बड़ा वार किया है।