झामुमो ने भाजपा पर सीधा हमला बोला है। पार्टी ने रघुवर राज में नगर विकास विभाग को लूट का अड्डा बताते हुए कहा है कि इस लूट में मंत्री से लेकर संतरी तक हिस्सेदार रहे। पार्टी महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि नगर विकास विभाग में बीते पांच वर्षों में लूट की खुली छूट रही। इस दौरान नगर विकास विभाग की उपलब्धि यह रही कि सड़क नीचे और नाली ऊपर बनायी गयी। तीन बार बड़ा तालाब की सफाई हुई और अब फिर से यह काम होना है। राजधानी के अन्य तालाबों के सौंदर्यीकरण के नाम पर लूट हुई और प्राकृतिक तालाबों को कंक्रीट का हौदा बना दिया गया।