कोल्हान रेंज के बरकेला वन कार्यालय में नक्सलियों ने जम कर उत्पात मचाया। शनिवार देर रात करीब 80 हथियारबंद नक्सलियों ने वहां धावा बोला और दर्जन भर इमारतों को आइइडी में विस्फोट कर उड़ा दिया। नक्सलियों ने वहां खड़े एक दर्जन वाहनों में भी आग लगा दी। नक्सलियों ने वहां मौजूद दर्जन भर वनकर्मियों के साथ मारपीट भी की और उन सभी को पास में अवस्थित पंचायत भवन में बंधक बना कर रखा। करीब चार घंटे तक उत्पा