Browsing: Naxalites burn 2 JCBs for not getting extortion money in Hazaribagh

बड़कागांव थाना क्षेत्र आंगो पंचायत में सड़क निर्माण कंपनी में लगे 2 JCB को नक्सलियों ने जला दिया। इससे JCB जलकर कबाड़ हो गई। नक्सलियों ने दोनों JCB ड्राइवर की पिटाई भी की। वहीं, नक्सलियों के इस हमले से ग्रामीण दहशत में हैं।