झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने निजी अस्पतालों में कोरोना का इलाज करोनवाले लोगों को बड़ी राहत प्रदान की है। सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों द्वारा ली जानेवाली अधिकतम राशि में संशोधन किया है। इसके तहत कोई भी प्राइवेट अस्पताल कोरोना मरीजों के इलाज के लिए प्रतिदिन अधिकतम 12 हजार रुपये ले सकेंगे। पहले यह 18 हजार रुपये निर्धारित था।