चुटिया में एक नशेड़ी पिता ने शनिवार सुबह अपनी ही डेढ़ साल की मासूम बेटी को मार डाला। स्थानीय लोगों ने बताया कि मासूम बच्ची लगातार रो रही थी। उसके रोने की आवाज से पिता गौतम प्रसाद इतना चिढ़ गया कि उसे उठा कर पटक दिया। इसके बाद भी जब बच्ची चुप नहीं हुई, तो उसने गला दबाकर मासूम की हत्या कर दी। घटना के बाद घर में चीख-पुकार की आवाज सुन कर पड़ोसी वहां पहुंचे और आरोपी पिता को पकड़ लिया। इसके बाद लोगों ने उसकी जम कर पिटाई कर दी और पुलिस को घटना की सूचना दी गयी।