कोकर के एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि वह पिछले दिनों कोरोना से पॉजिटिव पाया गया था। इसके साथ ही झारखंड में कोरोना से मरनेवालों की संख्या चार हो गयी है। जानकारी के मुताबिक जिस कोरोना मरीज की मौत हुई है, वह कोकर का रहनेवाला है। बताया जा रहा है कि वह फौज से सेवानिवृत्त हुआ था।