Browsing: Ormanjhi murder case: 9 days later the girl’s head was recovered from the accused’s village

ओरमांझी हत्याकांड में पुलिस ने 9 दिनों के बाद मंगलवार को चंदवे गांव से महिला का सिर बरामद कर लिया। मंगलवार को स्पेशल टीम, चंदवे पुलिस, डॉग स्क्वायड और आरोपी शेख बेलाल के गांव पहुंची। यहां पुलिस टीम ने आरोपी के घर से लेकर खेत तक सिर की तलाशी शुरू की। इसी दौरान आरोपी के खेत से महिला का सिर बरामद कर लिया गया। सिर को खेत में दफनाया गया था। साथ ही उस पर नमक डाला गया था ताकि सिर गल जाए और पहचान न हो सके।