इंडियन पोस्ट एंड टीसी एकाउंट्स एंड फाइनांस सर्विस के अधिकारी निरंजन कुमार के विरुद्ध गुरुवार को निगरानी ने पीइ दर्ज कर लिया है। निगरानी के डीजी नीरज सिन्हा ने जांचकर्ता अधिकारी को निर्देश दिया है कि 15 दिनों के अंदर इसकी जांच पूरी की जाये। साथ ही प्राथमिकी भी दर्ज की जाये। निरंजन पर आरोप है कि पुराने परिचयों का दुरुपयोग कर जेयूएसएनएल तथा जरेडा के निदेशक बने। इस पद के लिए वह कोई योग्यता पूरी नहीं करते थे।
