Browsing: plowed bullock farm

पूरे देश में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान चल रहा है और इसमें जिले के केवी पल्ली मंडल के महाराजुपल्ले गांव की दो बेटियों ने मिसाल कर दी है। उन्होंने अपने पिता की मदद के लिए बैल बन कर खेत की जुताई कर दी। उनकी कहानी दुनिया भर में फैली, तो अभिनेता सोनू सूद ने उनकी मदद का वादा किया है।