झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के चुनाव के लिए शुक्रवार सुबह नौ बजे से मतदान शुरू हो गया है। राज्यसभा चुनाव के लिए अपराह्न चार बजे तक वोट डाले जाएंगे। राज्यसभा की दो सीटों के लिए तीन प्रत्याशी झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के शिबू सोरेन, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दीपक प्रकाश और कांग्रेस के शहजादा अनवर चुनाव मैदान में है।