झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बोकारो स्टील प्लांट में प्रदूषण नियंत्रण के प्रावधानों के अनुपालन की जांच का आदेश दिया है। झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष एके रस्तोगी ने बोकारो स्टील प्लांट में हाल में हुई दुर्घटना के आलोक में इस जांच का आदेश दिया है। इसके लिए तीन सदस्यीय समिति बनायी गयी है।