झारखंड में बड़े पैमाने पर कोयला तस्करी की तैयारी शुरू हो गयी है। इस काम में कुछ आइपीएस अधिकारी भी जुटे हैं। झारखंड और दूसरे राज्यों के कोयला तस्करों से संपर्क साधा जा रहा है। बड़े तस्करों से डील की तैयारी है। इस बार 20 का नया नोट डिस्को कोयला का पासिंग कोड होगा। अभी धनबाद और बोकारो में कोयला तस्करी जोरों पर चल रही है।