Browsing: Ramesh Gholap became IAS hero who changed the lives of children

रांची। चूड़ियां बेच कर आइएएस अधिकारी बननेवाले कोडरमा डीसी रमेश घोलप फिर चर्चा में हैं। द बेटर इंडिया ने उन्हें वर्ष 2020 के आइएएस हीरो की सूची में छठा रैंक दिया है। बेटर इंडिया ने उन्हें इस सूची में इसलिए जगह दी है, क्योंकि उन्होंने 35 बच्चों को बाल श्रम से मुक्त करा कर न सिर्फ स्कूलों में भर्ती कराया, बल्कि उनकी पहल से वे अच्छी शिक्षा भी पा रहे हैं।